आप सभी ब्लागर साथियों को इस दिवाली की बहुत-२ सुभकामनाये, आप सभी का भविष्य भी दिवाली की तरह उज्जवल हो व जीवन खुशियों से रोशन रहे.......! समय के अभाव से हम सभी ब्लॉगों पर नहीं आपाते इसके लिए आप सभी से हाथ जोड़कर क्षमा चाहेंगे ! यहाँ आज मैं कुछ क्षणिकाएं लिखने की कोशिस कर रहा हूँ आप अपनी प्रतिकिर्या जरुर देवें !
(१) दीप *
अब इन्तेजार के दिये बुझने लगे हैं ....
तेरी उम्मीदों के नए दिये जला रहा हूँ आज ..
तुमने ही तो कहा था ..
तुम्हारे आंगन में अँधेरा बहुत है !
(२) पटाखे **
ये दुनिया भी अजीब है ...
धमाको पर ज्यादा ध्यान देती है !
ठीक ही तो है ....
दिल टूटने की आवाज जो नहीं होती !
(३) मिठाई ***
दिल को यकींन था
मोहब्बत में वफ़ा मेलेगी ....
पर ये क्या ?
इसमें भी धोखा मिलाया गया है ..!
पर आप मिठाइयाँ खरीदने में बिलकुल न धोखा खाइएगा .... इसी के साथ एक बार फिर से आप सभी को दिवाली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई .........!
![]() |
आप सभी ब्लागर साथियों को इस दिवाली की बहुत-२ सुभकामनाये, आप सभी का भविष्य भी दिवाली की तरह उज्जवल हो व जीवन खुशियों से रोशन रहे.......! समय के अभाव से हम सभी ब्लॉगों पर नहीं आपाते इसके लिए आप सभी से हाथ जोड़कर क्षमा चाहेंगे ! यहाँ आज मैं कुछ क्षणिकाएं लिखने की कोशिस कर रहा हूँ आप अपनी प्रतिकिर्या जरुर देवें !
(१) दीप *
अब इन्तेजार के दिये बुझने लगे हैं ....
तेरी उम्मीदों के नए दिये जला रहा हूँ आज ..
तुमने ही तो कहा था ..
तुम्हारे आंगन में अँधेरा बहुत है !
(२) पटाखे **
ये दुनिया भी अजीब है ...
धमाको पर ज्यादा ध्यान देती है !
ठीक ही तो है ....
दिल टूटने की आवाज जो नहीं होती !
(३) मिठाई ***
दिल को यकींन था
मोहब्बत में वफ़ा मेलेगी ....
पर ये क्या ?
इसमें भी धोखा मिलाया गया है ..!
पर आप मिठाइयाँ खरीदने में बिलकुल न धोखा खाइएगा .... इसी के साथ एक बार फिर से आप सभी को दिवाली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई .........!