ख्वाबों का कुंभ
-
ख्वाबों का कुंभ क्या लगा
मेरे सारे ख्वाब मचल उठे
हमें भी डुबकी लगानी है ।
मैंने कहा भी,
बड़ी भीड़ होगी ख्वाबों की
कहीं तुम गुम न हो जाओ,
या फिर
किसी...
2 महीने पहले
" ये शाम आपके नाम है और हम यहाँ आपका दिल से स्वागत करतें हैं.."
भावो को खुबसूरत शब्द दिए है अपने.....
जवाब देंहटाएंSushma ji apke agman se dil prashn huwa..!
जवाब देंहटाएंHardik Abhinandan.